About Us

दोस्तों नमस्कार! मेरा नाम नीरज चतुर्वेदी है। मैं एक भारतीय लेखक हूँ। मुझे अपने जीवन में कई वर्षों के अनुभवों के बाद कुछ तथ्यात्मक रहस्यों का पता चला। जिनका संबंध हमारे समाज के साथ साथ हमारी युवा पीढ़ी से भी था। कई वर्षों से दुनिया में फैले हुए अंधविश्वास के कारण विश्वस्तरीय क्षति हुई है। आज पूरे विश्व में लोग अपने भविष्य निर्माण के लिए दूसरों पर आधारित है। जिसकी वजह से एक मानसिक ग़ुलामी हमेशा बनी रहती है। मेरा मानना है कि, कोई भी व्यक्ति जब तक अपनी क्षमताओं को पहचान न लें तब तक, उसे किसी तरह के काम की ज़िम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए। यहाँ मेरा आशय बिना कुछ किए, जीवन बिताने से नहीं है बल्कि, एक सही कार्य के लिए जीवन समर्पित करने से है।
दोस्तों हमारा जीवन बहुत छोटा है जिसे, यदि वास्तविक लक्ष्य ना दिए गए तो, यह आम ज़िंदगी की तरफ़ बढ़ने लगेगा जिससे, आपकी प्रतिभा काल खंड की गहराइयों में दबकर रह जाएगी। आपको समझना होगा कि, आप यहाँ सुरक्षा प्राप्त करने नहीं आए। दुनिया का कोई भी व्यक्ति यहाँ बच नहीं सकता तो, फिर डर किस बात का। आइए चलते हैं ज़िंदगी के रोमांचक सफ़र पर जहाँ, न भविष्य की चिंता हो और न ही कुछ हासिल कर पाने की चाहत, बस हर पल जीत का एहसास बना रहे और फिर आपको काम करना ना पड़े बल्कि, आपसे काम स्वयं होने लगे और यही एक आदर्श व्यक्तित्व की पहचान है।

Buzz 369 (Life hack knowledge) Duniyadari